Home » वेस्ट बैंक को लेकर इजरायली सेना ने उठाया बड़ा कदम, आतंकियों के गढ़ में भेजे गए टैंक
दुनिया

वेस्ट बैंक को लेकर इजरायली सेना ने उठाया बड़ा कदम, आतंकियों के गढ़ में भेजे गए टैंक

तेल अवीव। इजरायल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने रविवार को कहा कि उन्होंने सेना को निर्देश दिया है कि वह अभी एक साल तक वेस्ट बैंक के कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में रहने के लिए तैयार रहे। काट्ज की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजरायल फलस्तीनी क्षेत्र में आक्रमण तेज कर रहा है और गाजा युद्ध को रोकने वाला संघर्ष विराम अब भी कायम है। सेना ने कहा कि वह वेस्ट बैंक के अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी तेज कर रही है और आतंकवादियों के गढ़ जेनिन में टैंक भेज रही है।

वेस्ट बैंक में बढ़ी है हिंसा- संघर्ष विराम समझौते के दो दिन बाद 21 जनवरी को इजरायल ने उत्तरी वेस्ट बैंक पर आक्रमण शुरू किया था। इजरायल-हमास युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ गई है। वेस्ट बैंक से होने वाले फलस्तीनी हमलों में भी वृद्धि हुई है और बृहस्पतिवार देर रात इजरायल में तीन खाली बसों में विस्फोट हुए, जिसे पुलिस एक संदिग्ध आतंकवादी हमला मान रही है।

इजरायल ने कहा है कि सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई तब तक नहीं की जाएगी जब तक कि गाजा में बंधक बनाकर रखे गए और लोगों की रिहाई सुनिश्चित नहीं हो जाती। इजरायल ने यह भी कहा है कि हमास बंधकों को अपमानजनक तरीके से सौंपना बंद करें।

Search

Archives