Home » हिजबुल्ला के गढ़ में इस्राइली हमले जारी, एयरपोर्ट के नजदीक हमले किए, लाखों लोग विस्थापित
दुनिया

हिजबुल्ला के गढ़ में इस्राइली हमले जारी, एयरपोर्ट के नजदीक हमले किए, लाखों लोग विस्थापित

बेरूत। इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच लड़ाई जारी है। इस्राइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्ला के गढ़ में फिर से बमबारी की है। इस्राइल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर में लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी और फिर बमबारी की।

इस्राइल ने बीती रात बेरूत के एयरपोर्ट के नजदीक हमले किए। इससे पहले इस्राइली सेना ने लोगों को घर खाली करने की चेतावनी जारी की थी। लेबनान की सीमा में छापेमारी कर रही इस्राइल की सेना की हिजबुल्ला के लड़ाकों के साथ लड़ाई जारी है। लेबनान के सीमावर्ती इलाकों में यह लड़ाई चल रही है। इस्राइली हमले के चलते लेबनान के तीन अस्पतालों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके बाद इन अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। लेबनान के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि बचावकर्मियों को हमले की जगहों पर जाने की इजाजत मिलनी चाहिए, ताकि घायलों की मदद हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबनान से भागकर तीन लाख लोग सीरिया पहुंच गए हैं। लेबनान सरकार का कहना है कि अब तक 12 लाख लोग लेबनान छोड़ चुके हैं।

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खोमैनी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दिए संबोधन में कहा कि उसके सहयोगी इस्राइली हमलों के बाद भी नहीं झुकेंगे और अपने देशों को इस्राइली हमलों से बचाएंगे। खोमैनी ने अपने संबोधन में अरब देशों को इस्राइल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। इस्राइली सेना ने दावा किया है कि उन्होंने लेबनान में हिजबुल्ला के 2000 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है और 250 हिजबुल्ला लड़ाकों को ढेर कर दिया है। इनमें दर्जन भर हिजबुल्ला के शीर्ष कमांडर शामिल हैं। इस्राइली हमले में मारे गए हिजबुल्ला के पूर्व चीफ हसन नसरल्ला को शुक्रवार को एक गुप्त स्थान पर दफनाया गया। इस्राइली हमले के डर से नसरल्ला को गुप्त स्थान पर दफनाया गया है।