Home » गाजा पर इजरायली हमले जारी, 40 मरे, बाइडन ने युद्धविराम के दिए संकेत
दुनिया

गाजा पर इजरायली हमले जारी, 40 मरे, बाइडन ने युद्धविराम के दिए संकेत

यरुशलम। गाजा में इजरायली सेना के ताजा हमलों में 40 लोग मारे गए हैं। इनमें से ज्यादातर लोग गाजा के मध्य में स्थित नुसीरत शरणार्थी क्षेत्र में मारे गए हैं। इन्हें मिलाकर इजरायल के हमलों में गाजा में अभी तक करीब 44,300 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। जबकि वेस्ट बैंक में एरिएल कस्बे के नजदीक इजरायली लोगों को ले जा रही बस पर एक फलस्तीनी द्वारा फायरिंग करने से आठ यात्री घायल हुए हैं। घायलों में से तीन की हालत चिंताजनक है।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अब गाजा में युद्धविराम की जरूरत है। उन्होंने इजरायल और हमास से गतिविधियों में कमी लाने और टकराव टालने का अनुरोध किया है। बाइडन ने गाजा में युद्धविराम के लिए नए प्रयास के संकेत दिए हैं। लेबनान में बुधवार को युद्धविराम लागू हो चुका है, लेकिन इजरायली सेना द्वारा उसके उल्लंघन की सूचनाएं आ रही हैं। सीरिया के दूसरे बड़े शहर अलेप्पो में विद्रोहियों और सरकारी सेना में लड़ाई छिड़ गई है। यह लड़ाई शहर में दो कार बम विस्फोटों के बाद शुरू हुई। लड़ाई में कई राकेट अलेप्पो विश्वविद्यालय परिसर में गिरे हैं, जिनसे दो छात्रों समेत चार लोग मारे गए हैं।