Home » इजरायल का लेबनान में भीषण एयर स्ट्राइक, 11 लोगों की मौत, कई घायल
दुनिया

इजरायल का लेबनान में भीषण एयर स्ट्राइक, 11 लोगों की मौत, कई घायल

बेरूत। लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजरायल की सेना लगातार बमबारी कर रही है। इजरायल की ओर से बेरूत के मध्य क्षेत्र में किए गए ताजा मिसाइल हमलों में 11 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। लेबनान के नागरिक स्वंयसेवी संगठन ने बताया कि हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि आपातकालीन बचावकर्मी अभी भी मलबे में लोगों की तलाश कर रहे हैं।

इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक सप्ताह से भी कम समय में चौथी बार हमला किया है। लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजरायल और आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच संघर्षविराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र का दौरा किया था।

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इजरायल की तरफ से किए गए एयर स्ट्राइक में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बेरूत पर स्थानीय समयानुसार तड़के चार बजे हमला किया गया जिसमें आठ मंजिला एक इमारत ध्वस्त हो गई।

गाजा युद्ध के कारण लगभग एक साल तक चली सीमा पार शत्रुता के बाद, इज़राइल ने सितंबर में लेबनान में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ एक बड़ा हमला शुरू किया, लेबनान के व्यापक क्षेत्रों पर हवाई हमले किए और दक्षिण में सेना भेजी। संघर्ष तब शुरू हुआ जब हिजबुल्लाह ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इज़राइल पर हमला शुरू करने के बाद अपने फिलिस्तीनी सहयोगी हमास के साथ एकजुटता दिखाते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।

Search

Archives