Home » इस्राइल की मुश्किलें बढ़ीं, हमास के बाद अब इसने भी किया हमला
दुनिया

इस्राइल की मुश्किलें बढ़ीं, हमास के बाद अब इसने भी किया हमला

येरूशलम। इस्राइल की मुश्किलें कम होता नहीं दिख रहा है। वह इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले आतंकी संगठन हमास ने उस पर ताबड़तोड़ करीब 5 हजार रॉकेट दाग दिए। वहीं अब लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्ला ने भी हमला कर दिया है। लेबनान ने इस्राइली इलाकों में मिसाइलें और मोर्टार से हमला किया है। लेबनान की तरफ से दागी गईं मिसाइलें माउंट दोव क्षेत्र में आकर गिरी हैं। इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। सैनिक लेबनान सीमा पर मौजूद हैं।

आतंकवादी समूह हिजबुल्ला ने उत्तरी इजरायल में लेबनान से आज हुए मोर्टार हमले की जिम्मेदारी ली है। एक बयान में हिजबुल्ला ने कहा कि उसने माउंट डोव इलाके में तीन इस्राइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इस्राइली सेना ने किसी के घायल होने की सूचना नहीं दी और कहा कि उसने तोपखाने हमलों से जवाब दिया। सेना ने कहा कि उसने इलाके में हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे के खिलाफ ड्रोन हमला किया।