Home » सूडान में सैन्य विमान हुआ हादसे का शिकार, कई अधिकारियों और नागरिकों की मौत
दुनिया

सूडान में सैन्य विमान हुआ हादसे का शिकार, कई अधिकारियों और नागरिकों की मौत

खार्तूम। सूडानी सैन्य विमान मंगलवार को राजधानी खार्तूम के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कई अधिकारियों और नागरिकों की मौत हो गई। इसकी जानकारी सूडानी सेना ने की। लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने कहा कि कम से कम 10 लोग मारे गए।

सूडानी सेना ने जारी किया बयान

देर रात जारी एक बयान में, सूडानी सेना ने कहा कि विमान एक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सैन्यकर्मी और नागरिक दोनों मारे गए और घायल हो गए। बता दें कि सूडानी सेना अप्रैल 2023 से अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) के साथ युद्ध में है।

घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है

बयान में कहा गया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। एक सैन्य सूत्र ने पहले एएफपी को बताया था कि एंटोनोव विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे तकनीकी खराबी थी। दुर्घटना वाडी सेदना हवाई अड्डे के पास हुई जो ओमडुरमन में सेना के सबसे बड़े सैन्य केंद्रों में से एक, ग्रेटर खार्तूम का हिस्सा है।

Search

Archives