Home » Mother killed son: मां ने 5 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, सर काट कर खा गई, शरीर के कई टूकड़े किये
Mother killed son
दुनिया

Mother killed son: मां ने 5 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, सर काट कर खा गई, शरीर के कई टूकड़े किये

काहिरा (इंट) Mother killed son: एक हैरान कर देने वाले मामले में एक मां ने अपने बेटे को चाकू से काटकर मार डाला और उसे खा गई।

मामला मिस्र का है। अपने 5 साल के बेटे को चाकू से काटकर उसके सिर का हिस्सा खाने वाली मां को अदालत ने आपराधिक रूप से पागल घोषित कर दिया है। महिला का नाम 29 वर्षीय हना मोहम्मद हसन है । उस पर अपने बेटे यूसुफ की नृशंस हत्या का मुकद्दमा चल रहा था लेकिन न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया कि आरोपी महिला अपनी पैरवी करने के लिए सही हालत में नहीं है।

Mother killed son

अदालत ने तय किया कि उसने अपने बेटे को ‘पागलपन की स्थिति में’ होने के बाद मार डाला था और उसे एक सुरक्षित मनोरोग इकाई में हिरासत में सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने तर्क दिया कि हना मोहम्मद हसन ने इसलिए हत्या को अंजाम दिया क्योंकि उसे डर था कि उसके बेटे की कस्टडी उसके पूर्व पति के पास चली जाएगी। एक प्रारंभिक मनोरोग रिपोर्ट से पता चला है कि महिला ने जान बूझकर और बड़ी ही प्लानिंग के साथ इस कृत्य को अंजाम दिया। उसने एक मोटी लकड़ी और छुरी ली, सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दीं। इसके बाद उसने अपने बेटे के सिर पर 3 बार वार किया था । सबूत मिटाने की कोशिश में उसने बेटे के शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे ।

चाचा को मिले थे शरीर के टुकड़े

चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब मासूम यूसुफ के चाचा को उसके शरीर के टुकड़े मिले। यह परिवार उत्तरी मिस्र के फैकस में रहता है। लड़के के चाचा ने घर में एक बाल्टी में उसके शरीर के कुछ हिस्से देखे तो हैरान रह गए। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी महिला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने ही अपने बेटे का सिर काटा और उसका कुछ हिस्सा खा लिया। महिला ने इस नृशंस हत्या की वजह भी बताई है। उसने पुलिस से कहा कि वह चाहती थी कि बेटा हमेशा उसके साथ रहे।

Search

Archives