Home » बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस को अस्थायी सरकार की कमान
दुनिया

बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस को अस्थायी सरकार की कमान

बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्ते से जारी आरक्षण आंदोलन में शेख हसीना की प्रधानमंत्री की कुर्सी चली गई। हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद सोमवार को शेख हसीना ने अपने इस्तीफे की घोषणा की। यह एलान सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने टेलीविजन पर किया। इस्तीफे के साथ ही शेख हसीना ने देश छोड़ दिया। पूर्व प्रधानमंत्री फिलहाल भारत में रुकी हुई हैं।

देश में हुए ताजा राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सबकी नजरें अंतरिम सरकार पर टिकी हैं। सेना प्रमुख ने शेख हसीना के इस्तीफे की जानकारी देते हुए घोषणा की थी कि अंतरिम सरकार बनाई जाएगी। उधर आंदोलन चलाने वाले छात्र नेताओं की मांग के अनुसार नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अस्थायी सरकार की कमान सौंपी गई है।