नेशनल डेस्क। अटलांटिक सागर में टाइटैनिक के मलबे को दिखाने गई पनडुब्बी टाइटन में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है। अमेरिकी कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन मॉगर ने बताया है कि पनडुब्बी के पांच हिस्से टाइटैनिक जहाज के मलबे के अगले हिस्से के 1600 फीट नीचे मिले हैं।
अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने पनडुब्बी में भारी विस्फोट की आवाज़ सुनी थी। टाइटन से संपर्क टूटने के बाद बचाव ऑपरेशन में लगे अमेरिकी कोस्ट गार्ड के लोगों को जबरदस्त विस्फोट सुनाई दिया। टाइटन में सवार पांच लोगों में से पिता-पुत्र शहज़ादा और सुलेमान दाऊद के परिवार वालों ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है। हमिश हार्डिंग के परिवार वालों ने उन्हें याद किया है। पनडुब्बी में सवार सभी पांच लोग टाइटेनिक का मलबा देखने निकले थे। इसके बाद पिछले शनिवार से ही गायब हो गया था। टाइटन की खोज के काम में जहाज़ों के अलावा आरओवी और विमानों के लगाया गया था। समुद्र के 10 हज़ार वर्गमील के इलाक़े में तलाशी का काम जारी था। समुद्र में डूबे टाइटैनिक जहाज़ को देखने के लिए जा रही टाइटन पनडुब्बी के क्रू का समुद्र के ऊपर मौजूद उसके जहाज़ पोलर प्रिंस से संपर्क टूट गया था। रविवार को यह संपर्क एक घंटे 45 मिनट में ही टूट गया था। टाइटैनिक का मलबा कनाडा के न्यूफ़ाउंडलैंड में सेंट जॉन्स के दक्षिण में 700 किलोमीटर दूर था। टाइटन की खोज के लिए अभियान को अमेरिका के बोस्टन से चलाया जा रहा है।