Home » बैंक से लेकर एयरलाइन तक बेचगा पाकिस्‍तान
दुनिया

बैंक से लेकर एयरलाइन तक बेचगा पाकिस्‍तान

UAE  का  शहबाज सरकार को ‘खैरात’ से इंकार

दुबई: आर्थिक संकट जूझ रहे पाकिस्‍तान को उसके दोस्‍त मुल्‍कों सऊदी अरब, संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) और चीन ने अब खैरात देने के लिए ठेंगा दिखा दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि  वे शहबाज सरकार को कोई मदद नहीं  देंगे। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले दिनों UAEका दौरा किया था लेकिन वह बेकार रहा। यही नहीं UAE के राष्‍ट्रपति पाकिस्‍तान के दौरे पर आने वाले थे लेकिन उन्‍होंने अपना दौरा ही रद्द कर दिया।
अब  शहबाज सरकार UAE को पाकिस्‍तान की 5 बड़ी सरकारी कंपनियों में हिस्‍सेदारी बेचने जा रही है। पाकिस्‍तान IMF से भी लोन के लिए बातचीत कर रहा है।ॉशहबाज सरकार ने  UAE को पाकिस्‍तान की सरकारी तेल और गैस कंपनी, पाकिस्‍तान पेट्रोलियम लिमिटेड, नैशनल बैंक ऑफ पाकिस्‍तान, पाकिस्‍तान इंटरनैशनल एयरलाइन, पाकिस्‍तान नैशनल शिपिंग कार्पोरेशन में हिस्‍सेदारी बेचने के लिए प्रस्‍ताव दिया है। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक सरकार ने कथित रूप से UAE को की दो कंपनियों को इन पाकिस्‍तानी कंपनियों में हिस्‍सेदारी बेचने का प्रस्‍ताव दिया है।