कैलिफोर्निया। दक्षिण कोरिया और कजाकिस्तान के बाद अब कैलिफोर्निया में भी एक विमान हादसा हुआ है। यह हादसा एक बड़े वेयरहाउस की छत पर हुआ। इस विमान हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। वहीं इस दुर्घटना में 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना कैलिफ़ोर्निया में फुलर्टन हवाई अड्डे के पास हुई। यहां एक छोटा विमान एक बड़े गोदाम की छत से टकरा गया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हुए हैं। वहीं गोदाम के अंदर मौजूद 100 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
A small plane has crashed into the roof of a large warehouse near Fullerton Airport in California. Early reports suggest that 15 have been injured in the crash. Over 100 people inside the warehouse were evacuated. pic.twitter.com/KD7U2LIa4D
— OSINTdefender (@sentdefender) January 2, 2025
इससे पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में सवार सभी 181 लोगों में से केवल 2 व्यक्ति की जान बच सकी। बाकी 179 लोग मारे गए। जानकारी के अनुसार यह विमान एक पक्षी से टकराने के बाद लैंडिंग के वक्त एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान इसका गियर नहीं खुला, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
वहीं इससे पहले कजाकिस्तान में अजरबैजान का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बाद में पता चला कि रूस ने इसे गलती से मार गिराया था। इस हादसे में भी 38 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।