Home » मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे PM Modi, कई समझौतों पर दोनों देशों के बीच होंगे हस्ताक्षर
दुनिया

मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे PM Modi, कई समझौतों पर दोनों देशों के बीच होंगे हस्ताक्षर

पोर्ट लुइस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी की अगवानी के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मौजूद थे। इसके साथ ही सांसद, राजनीतिक दलों के साथ ही धार्मिक नेता भी शामिल थे। पीएम मोदी द्वीपीय देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे। एयरपोर्ट पर उतरने पर मॉरीशस के उनके समकक्ष नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

भारतीय नेता का स्वागत करने के लिए रामगुलाम के अलावा मॉरीशस के उप प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रीय विधानसभा के अध्यक्ष, विपक्षी नेता, वित्त मंत्री और कैबिनेट सचिव भी मौजूद थे। पीएम मोदी की यात्रा मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के निमंत्रण पर हो रही है। यात्रा के दौरान दोनों देश क्षमता निर्माण, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।

Search

Archives