Home » कल से दो दिवसीय UAE दौरे पर PM Modi, बीएपीएस मंदिर का करेंगे उद्घाटन
दुनिया

कल से दो दिवसीय UAE दौरे पर PM Modi, बीएपीएस मंदिर का करेंगे उद्घाटन

अबू धाबी ।खराब मौसम के कारण संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मंगलवार को आयोजित होने वाले सामुदायिक कार्यक्रम को छोटा कर दिया गया है। इस कार्यक्रम को ‘अहलान मोदी’ नाम दिया गया है। अरबी भाषा में हेलो और स्वागत को अहलान कहा जाता है। इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे और उनको संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, यूएई में रातभर भारी बारिश हुई, कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी सूचना मिली। इससे यातायात बाधित हुआ है और कई जगहों पर जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई। इसलिए, ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम को छोटा किया गया है।

सिख समुदाय के एक नेता संजीव पुरुषोत्तम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में अब तक के सबसे बड़े प्रवासी कार्यक्रम की अच्छी तैयारियां चल रहीं थीं। लेकिन, खराब मौसम के कारण कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों की संख्या 80 हजार से घटाकर 35 हजार किया गया है। पहले बताया गया था कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 60 हजार लोगों ने एक वेबसाइट के जरिए पंजीकरण कराया है।
पुरुषोत्तम के मुताबिक, अब इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों सहित 35 हजार से 40 हजार लोग लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘अहलान मोदी’ के लिए पांच सौ से ज्यादा बसें चलेंगी। इस कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा स्वयंसेवक कार्यक्रम स्थल पर होंगे। अबू धाबी में भारतीय दूतावास के एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संबोधित किए जाने वाले इस सार्वजनिक कार्यक्रम में 45 हजार लोग शामिल होंगे।

यूएई में रहते हैं करीब 35 लाख भारतीय
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 सितंबर 2019 को अमेरिका के टेक्सस राज्य के ह्यूस्टन में एक विशाल सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित किया था। इस दौरान उनके साथ तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी थे। कार्यक्रम का नाम ‘हाउडी मोदी’ रखा गया था। यूएई में करीब 35 लाख भारतीय रहते हैं। जो इस खाड़ी देश में कार्यबल (वर्कफोर्स) का हिस्सा हैं।

बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी कल से दो दिसवीय यूएई के दौरे पर रहेंगे। 14 फरवरी को वह अबू धाबी में एक भव्य बीएपीएस मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मंदिर अबू धाबी में करीब 27 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। इसको बनाने के काम 2019 से चल रहा था। मंदिर के लिए यूएई की सरकार ने भूमि दान की थी। यूएई में कुल तीन अन्य हिंदू मंदिर हैं, जो दुबई में हैं। पत्थर की वास्तुकला वाला बीएपीएस मंदिर खाड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा मंदिर होगा।