Home » विमान हादसा : अब तक 18 लोगों के मौत की पुष्टि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उठाए गंभीर सवाल
दुनिया

विमान हादसा : अब तक 18 लोगों के मौत की पुष्टि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उठाए गंभीर सवाल

वॉशिंगटन।  अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में विमान-हेलीकॉप्टर की टक्कर वाला हादसा व्हाइट हाउस से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर हुआ। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। अब इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर चालक ने रास्ता क्यों नहीं बदला और कंट्रोल टावर ने क्यों हेलीकॉप्टर को विमान की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं दी?

विमान की लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा- अमेरिकी एयरलाइंस अमेरिकी ईगल्स का एक विमान बुधवार की रात करीब नौ बजे वॉशिंगटन डीसी में पोटोमैक नदी के ऊपर एक सैन्य हेलीकॉप्टर से हवा में टकरा गया। हादसे के वक्त विमान में 64 लोग सवार थे। हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि विमान और हेलीकॉप्टर की हवा में सीधे टक्कर हुई और तेज धमाके के साथ दोनों नदी में गिर गए।
अभी तक 18 शव नदी से बरामद किए जा चुके हैं। एयरलाइंस का विमान कंसास से वॉशिंगटन आ रहा था। जब विमान लैंड करने वाला था, उसी दौरान विमान अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। सेना का हेलीकॉप्टर उस वक्त परीक्षण उड़ान पर था और उसमें तीन सैनिक सवार थे।

हादसे के बाद से वॉशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर सभी उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। फिलहाल नदी में हादसे में हताहत हुए लोगों की तलाश की जा रही है। अभी तक एक भी जीवित व्यक्ति नहीं मिला है और हादसे की भयावहता को देखते हुए इसकी उम्मीद कम ही है। एयरलाइंस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर फोन करके लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप ने उठाए सवाल-  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हादसे पर सवाल उठाए हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर साझा किए एक पोस्ट में लिखा कि ‘विमान अपने तय रूट पर था और एयरपोर्ट जा रहा था। हेलीकॉप्टर भी सीधे विमान की तरफ उड़ान भर रहा था। मौसम भी साफ था और विमान की लाइटें भी जल रहीं थी फिर हेलीकॉप्टर ने अपना रास्ता क्यों नहीं बदला और ऊपर या नीचे क्यों नहीं हुआ? कंट्रोल टावर ने भी हेलीकॉप्टर को क्यों विमान के बारे में जानकारी नहीं दी। ये खराब स्थिति है और ऐसा लगता है कि इस हादसे को रोका जा सकता था। ये ठीक नहीं हुआ।’

Search

Archives