Home » दो दिवसीय दौरे पर पोलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पिछले 45 साल में किसी भारतीय पीएम की पहली पोलैंड यात्रा
दुनिया

दो दिवसीय दौरे पर पोलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पिछले 45 साल में किसी भारतीय पीएम की पहली पोलैंड यात्रा

पोलैंड।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी  21 अगस्त को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पोलैंड पहुंचे। उन्होंने वहां के वारसॉ के होटल में पहुंचकर भारतीय मूल के लोगों का अभिवादन किया और उसके बाद वह बच्चों से बातचीत करते नजर आए। सबसे खास बात यह है कि पिछले 45 साल में यह किसी भारतीय पीएम की पहली पोलैंड यात्रा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रवाना होने से पहले यात्रा की आधिकारिक जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पत्र जारी किया और इसमें उनके हवाले से बताया गया था कि पोलैंड की उनकी यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ है।

व्यापारिक रिश्ता होगा और मजबूत – इंडो-पॉलिश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (IPCCI) के अध्यक्ष जेजे सिंह कहा कि  “सबसे बड़ी बात तो यह है कि PM नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। 45 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री, पोलैंड आएंगे। इस दौरे से दोनों देशों के बीच का व्यापारिक रिश्ता और मजबूत होगा। इस तरह के दौरे भविष्य के लिए कि दोनों देशों के रिश्तों के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए मदद करते हैं। AI और गेमिंग इंडस्ट्री बहुत मायने रखती हैं। दोनों ही देश इसमें काफी आगे हैं।”

Search

Archives