Home » मस्जिद के सामने फूंकी कुरान, हर जुमे पवित्र पुस्तक के अपमान की धमकी भी दी
दुनिया

मस्जिद के सामने फूंकी कुरान, हर जुमे पवित्र पुस्तक के अपमान की धमकी भी दी

इंटरनेशनल  :  पिछले दिनों  स्वीडन में कुरान जलाने की घटना को लेकर बवाल थमा नहीं था कि अब डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में भी ऐसी घटना सामने आई है। कोपेनहेगन में  मस्जिद के पास और तुर्की दूतावास के बाहर मुस्लिमों की पवित्र पुस्तक कुरान की प्रति जलाने से तनाव  है।  इससे पहले भी धुर दक्षिणपंथी नेता रासमुस पालुदान  ने 21 जनवरी को स्वीडन में पवित्र पुस्तक की प्रति जलाई थी। इस घटना के बाद से ही तुर्की समेत दुनिया के मुस्लिम देशों ने स्वीडन से अपनी नाराजगी जाहिर की थी। शुक्रवार, (जुमा) जो मुस्लिमों के लिए एक खास दिन होता है तब पालुदान ने डेनमार्क में अपनी हरकत दोहराई है।उसने एक मस्जिद के सामने और साथ ही तुर्की दूतावास के बाहर दोबारा कुरान की प्रति जलाई है। दरअसल स्वीडन और फिनलैंड नाटो में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन नाटो में शामिल होने की सबसे बड़ी शर्त है कि उसके सभी सदस्य सहमत हों। तुर्की नाटो में स्वीडन और फिनलैंड की एंट्री का विरोध कर रहा है। रासमुस पालुदान ने धमकी दी कि जब तक स्वीडन को नाटो में एंट्री नहीं मिलती वह हर शुक्रवार को यूं ही कुरान की प्रति जलाता रहेगा। बता दें कि रासमुस पालुदान के पास स्वीडन और डेनमार्क दोनों की ही नागरिकता है। दोनों पड़ोसी देश हैं, इसलिए आवागमन आसानी से हो सकता है।

Search

Archives