केन्याई स्थित एक धार्मिक नेता पॉल एनथेंगे मैकेंजी और अन्य 29 आरोपियों पर 191 बच्चों की हत्या का आरोप तय हुआ है। पिछले साल पूर्वी केन्या के शाकाहोला जंगल से बड़ी संख्या में शव और कंकाल मिले थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक धार्मिक नेता मकैंजी और उनके सहयोगिकों को गिरफ्तार किया गया था, जिन पर आरोप है कि उन्होंने 191 बच्चों को मौत के घाट उतारा है।
जंगलों में मिले बच्चों के शव
बरामद शवों के पोस्टमार्टम से पता चला कि बच्चों की मौत भूख के कारण हुई थी। जबकि कई लोगों की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। कोर्ट में अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश शवों के सड़ने के कारण उन्हें डीएनए के माध्यम से पीड़ितों की पहचान करने में एक लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा।