कीव। रूस ने रात में यूक्रेन पर हमला किया। यूक्रेन के ज्यादातर क्षेत्रों में 188 ड्रोन दागे। यूक्रेन की वायुसेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वायुसेना ने कहा कि एक ही हमले में रिकॉर्ड संख्या में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। वायुसेना के अनुसार ज्यादातर ड्रोन को नष्ट कर दिया गया लेकिन इन हमलों से अपार्टमेंट इमारतों और राष्ट्रीय बिजली ग्रिड जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। इन हमलों में 17 क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल सूचना नहीं मिली है।
रूस इस वर्ष के मध्य से ही यूक्रेन के नागरिक क्षेत्रों पर ड्रोन, मिसाइल और ग्लाइड बम से हमले कर रहा है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसके सुरक्षा बलों ने यूक्रेन की सीमा के निकट रूसी क्षेत्रों में रातभर में 39 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया। कीव क्षेत्र में रातभर हवाई हमले की चेतावनी सात घंटे से ज्यादा समय तक जारी रही।