नई दिल्ली। चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर भारत से पहले उतरने के रूस का सपना चूर-चूर हो गया है. जर्मनी के डीडब्ल्यू न्यूज ने रूसी अंतरिक्ष निगम रोस्कोस्मोस के हवाले से बताया कि रूस का लूना-25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसके पहले रोस्कोस्मोस ने इमरजेंसी की बात कही थी.
रोस्कोस्मोस के मुताबिक, प्रारंभिक विश्लेषण के परिणामों के अनुसार, पैंतरेबाज़ी के वास्तविक मापदंडों के विचलन के कारण एक गणना के अनुसार, लैंडर एक ऑफ-डिज़ाइन कक्षा में चला गया और चंद्र के सतह से टकराव के परिणामस्वरूप अस्तित्व समाप्त हो गया. रोस्कोस्मोस ने लूना-25 को खोने के बाद एक विशेष अंतरविभागीय आयोग का गठन किया है, जो लैंडर के खोने की वजह जो जानने के लिए आंकड़ों का विश्लेषण करेगा.