Home » यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस का मिसाइल हमला, पांच की मौत
दुनिया

यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस का मिसाइल हमला, पांच की मौत

कीव। यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में पांच लोग मारे गये हैं। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के अलावा, उमन और दनिप्रो शहरों में मिसाइल से हमले किये। इन हमलों में कई लोग घायल हुए हैं। उमन में एक रिहायशी इमारत में मिसाइल हमले में तीन लोग मारे गए, जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं। दनिप्रो में एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है, जबकि राजधानी कीएव में भी विस्फोट हुए। कीव क्षेत्र में यूक्रायंका में दो लोग घायल हुए। कीव में सेना ने कहा है कि वायुयान रोधी इकाई ने 11 मिसाइलों और दो ड्रोन विमानों को नष्ट कर दिया। यह हमले ऐसे समय में किये गये हैं जब य़ूक्रेन फिर से हमला करने की तैयारी में है और उसके सैन्यबलों को पश्चिमी देशों द्वारा टैंक, हथियार जैसे नये सैन्य उपकरण जल्दी ही देने की संभावना है।

Search

Archives