Home » शेख हसीना ने अपने समर्थकों से कहा- ‘अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जीवित रखा, मैं आ रही हूं’
दुनिया

शेख हसीना ने अपने समर्थकों से कहा- ‘अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जीवित रखा, मैं आ रही हूं’

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से ही शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस पर निशाना साधा है। हसीना ने यूनुस को “ऐसा व्यक्ति बताया जिसने कभी लोगों से प्यार नहीं किया।”

हसीना ने कहा कि यूनुस ने उच्च ब्याज दरों पर छोटी रकम उधार ली और उस पैसे का इस्तेमाल विदेश में शानदार तरीके से रहने के लिए किया। उन्होंने कहा हम तब उनके दोगलेपन को नहीं समझ पाए, इसलिए हमने उनकी बहुत मदद की। यूनुस ने अपने लिए अच्छा किया, फिर सत्ता की लालसा पैदा हुई जो अब बांग्लादेश को जला रही है।

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है, “अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है”, और “वह दिन आएगा” जब अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। शेख हसीना बीते साल अगस्त में उस वक्त भारत आ गई थीं जब बांग्लादेश में छात्र आदोलन हिंसक हो गया था। हसीना ने यह टिप्पणी उस समय की जब वो सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों से बातचीत कर रही थीं।

77 वर्षीय हसीना ने कहा कि विकास के मॉडल के रूप में देखा जाने वाला बांग्लादेश अब ‘आतंकी देश’ में बदल गया है। “हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस तरह से मारा जा रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अवामी लीग, पुलिस, वकील, पत्रकार, कलाकार सभी को निशाना बनाया जा रहा है।”

शेख हसीना ने परिवार की दर्दनाक हत्या को याद कर कही भावुक बात- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पिता और देश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान समेत पूरे परिवार की हत्या को याद करते हुए भावुक होकर कहा, “मैंने एक ही दिन में अपने पिता, मां, भाई और पूरे परिवार को खो दिया। इसके बाद हमें हमारे ही देश लौटने नहीं दिया गया। मुझे अपनों को खोने का गहरा दुख समझ में आता है।”

उन्होंने आगे कहा, “अल्लाह मेरी हिफाजत करता है। शायद वह मेरे जरिए कुछ अच्छा करवाना चाहता है। जिन लोगों ने ये भयानक जुर्म किए हैं, उन्हें सजा जरूर मिलनी चाहिए। यही मेरी प्रतिज्ञा है।”

‘मैं जिंदा हूं, बेटा… मैं फिर आउंगी’- बातचीत के दौरान अवामी लीग नेताओं और कार्यकर्ताओं के परिवारों ने बताया कि कैसे उनके अपनों को मारा गया और उन पर जुल्म हुए। इन बातों को सुनकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भावुक होकर कहा, “ये लोग इंसान नहीं हैं। इन्हें एक दिन इंसाफ का सामना करना पड़ेगा। अल्लाह ऐसे जुल्म को कभी माफ नहीं करेगा।”

एक महिला ने जब अपने पिता की हत्या की कहानी बताई, तो हसीना ने जवाब दिया,”आप इंसाफ जरूर करेंगी, जैसे मैंने अपने माता-पिता की हत्या के बाद किया। हम उन गुनहगारों को ढूंढ़ निकालेंगे। वो दिन जरूर आएगा। मुझे इस पर पूरा भरोसा है, नहीं तो मैं आज जिंदा नहीं होती।”

जब एक समर्थक ने पूछा, “आप कैसी हैं?”तो शेख हसीना ने मुस्कुराकर कहा,”मैं जिंदा हूं, बेटा.” दूसरे समर्थक ने कहा, “अल्लाह आपको फिर मौका दे,”तो उन्होंने जवाब दिया, “वो जरूर देगा। इसलिए तो अल्लाह ने मुझे अब तक जिंदा रखा है। मैं आ रही हूं।”

Search

Archives