Home » औली में बर्फवारी, जोशीमठ में बारिश
दुनिया

औली में बर्फवारी, जोशीमठ में बारिश

चमोली । जोशीमठ नगर में मंगलवार को दोपहर बाद लगभग 3 बजे से एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। बारिश ने लोगों में डर एवं चिन्ता बढ़ा दी है। नगर में बारिश तो वहीं औली, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी में बर्फवारी शुरू हो गई है। बारिश ने जोशीमठ में प्रभावित लोगों की मुश्किलें बढा दी हैं। ठंड में विस्थापन केन्द्र के एक कमरे में सपरिवार रहना परेशानी का सबब बनता जा रहा है। मंगलवार को दोपहर दो बजे मनोहरबाग निवासी चंडी बहुगुणा के मकान का पुस्ता ढह गया। जिसके बाद उनका पूरा भवन खतरे की जद में आ गया है। चंडी बहुगुणा का कहा है कि उनके घर के आसपास पिछले कुछ दिनों से लगातार दरारें बढ़ रही थी। अचानक मंगलवार की दोपहर को उनके भवन का पुस्ता ढह गया है। जिसके बाद उनके भवन के 6 सेट खतरे की जद में आ गए हैं। व मकान में दरारें बढ गई हैं। वहीं बदले मौसम के मिजाज के बाद भी जोशीमठ के दोनों होटलों को तोडऩे का काम मंगलवार की देर सांय तक जारी रहा। प्रशासन की टीमें देर सांय तक दोनो होटलों को तोडऩे में जुटी रही।

Search

Archives