Home » यूरोप से संयुक्त अरब अमीरात जा रहे जहाज के पास फिर विस्फोट, हूती लड़ाकों का आतंक
दुनिया

यूरोप से संयुक्त अरब अमीरात जा रहे जहाज के पास फिर विस्फोट, हूती लड़ाकों का आतंक

दुबई। इस्राइल और हमास युद्ध के बीच यमन के हूती लड़ाके लाल सागर में आतंक फैला रहे हैं। गुरुवार को भी मोखा शहर में एक व्यापारिक जहाज के पास विस्फोट किया गया, वहीं, समुद्र में एक अन्य जगह भी विस्फोट की घटना की सूचना है, जिसकी ब्रिटिश अधिकारी जांच कर रहे हैं।

हूतियों द्वारा नवंबर से लाल सागर, बाब अल-मंदाब जलडमरूमध्य और अदन की खाड़ी के महत्वपूर्ण शिपिंग चैनलों में जहाजों पर बार-बार ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। गुरुवार को भी जहाज पर हमले का मामला सामने आया है। एक व्यापारिक जहाज ने जानकारी दी कि यमन के बंदरगाह शहर मोखा से लगभग 19 समुद्री मील पश्चिम में लाल सागर में उसके पास विस्फोट हुआ। इसके अलावा, यूनाइटेड किंगडम मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने भी कहा कि उसे मोखा से 27 समुद्री मील दक्षिण में एक घटना की रिपोर्ट मिली है, जिसकी अधिकारी जांच कर रहे हैं।

दोनों घटनाएं एक हैं या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं

एक निजी सुरक्षा फर्म ने बताया कि एक व्यापारिक जहाज यूरोप से संयुक्त अरब अमीरात जा रहा था। जिस समय जहाज के पास विस्फोट हुआ, उस समय यह ऑटोमेटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम सिग्नल नहीं भेज रहा था। उसने कोई अन्य विवरण नहीं दिया। अम्ब्रे और यूकेएमटीओ द्वारा रिपोर्ट की गई दोनों घटनाएं एक ही थीं या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

जहाज वाहकों में हमलों से पैदा हुआ डर

सुरक्षा फर्म का कहना है कि हूतियों द्वारा जहाजों पर किए जा रहे लगातार हमलों से जहाज वाहकों को अपना माल दक्षिणी अफ्रीका के आसपास लंबी और अधिक महंगी यात्राओं पर भेजने के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्हें यह डर पैदा हो गया है कि इस्राइल-हमास युद्ध मध्य पूर्व में अस्थिरता पैदा कर सकता है। वहीं, ईरान से संबद्ध और यमन के सबसे अधिक आबादी वाले हिस्सों पर नियंत्रण रखने वाली हूती मिलिशिया का कहना है कि वह गाजा में इस्राइल के खिलाफ लड़ रहे फलस्तीनियों के साथ एकजुटता से काम कर रही है।

Search

Archives