Home » आतंकियों की खैर नहीं, इजरायल की दो टूक, कहा- गाजा और सीरिया से नहीं हटेगी सेना
दुनिया

आतंकियों की खैर नहीं, इजरायल की दो टूक, कहा- गाजा और सीरिया से नहीं हटेगी सेना

यरूशलम। इजरायल ने भविष्य को लेकर अपनी रणनीति साफ कर दी है। रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा है कि इजरायली सैनिक गाजा पट्टी, लेबनान और सीरिया में अनिश्चितकाल तक रहेंगे। उन्हें कब्जे वाले स्थानों से हटाने की कोई योजना नहीं है। इजरायल के ताजा रुख से क्षेत्र में तनाव बढ़ना तय है। काट्ज ने कहा, इस बार पूर्व की भांति कब्जे वाली जमीन को इजरायली सेना नहीं छोड़ेगी। हमारी सेना दुश्मन और इजरायल के बीच हमेशा रहेगी, चाहे वह गाजा हो या लेबनान हो या सीरिया। जिस भूमि पर इजरायली सैनिक रहेंगे उसे बफर या सिक्युरिटी जोन कहा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इजरायली सेना ने गाजा में आमजनों को हटाकर बड़े भूभाग पर कब्जा कर लिया है। इसी प्रकार से हिजबुल्ला से लड़ाई के दौरान इजरायली सेना 2024 में लेबनान में घुसी थी और वहां के सीमावर्ती इलाके पर कब्जा कर रखा है। सीरिया की गोलन पहाड़िय़ों पर इजरायल का पुराना कब्जा है। दिसंबर 2024 में असद सरकार के तख्तापलट के बाद इजरायली सेना ने गोलन पहाडिय़ों से आगे बढक़र सीरियाई जमीन पर कब्जा कर लिया। सीरिया की सत्ता पर कब्जा करने वाले इस्लामी कट्टरपंथियों पर नियंत्रण के लिए इजरायली सेना अब कब्जे वाले इलाके में बनी रहेगी। सात अक्टूबर, 2023 को इजरायली शहरों पर हमास के हमले के बाद इजरायल का रुख बदला है। अब वह पड़ोसी देशों के साथ शांति और समझौते वाली नीति से अलग हटकर पुराने आक्रामक रुख पर लौट आया है, इसी के चलते वह पड़ोसियों की जमीन पर कब्जा कर वहां अपनी सेना तैनात कर रहा है। युद्धविराम की वार्ता के बीच हमास ने इजरायल की शर्त के अनुसार हथियार डालने से साफ इन्कार कर दिया है। हमास ने कहा कि गाजा में युद्धविराम के लिए लड़ाई के स्थायी रूप से रुकने की गारंटी चाहिए, गाजा से इजरायली सेना की वापसी होनी चाहिए, गाजा में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पर से रोक हटनी चाहिए और गाजा में पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए।

Search

Archives