Home » आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था, सिडनी में बोले पीएम मोदी
दुनिया

आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था, सिडनी में बोले पीएम मोदी

ऑस्ट्रेलिया– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने कई ऑस्ट्रेलियाई प्रभावितों और सीईओ के साथ मुलाकात की और फिर सिडनी ओलंपिक पार्क में कुडोस बैंक एरिना में एक विशाल सामुदायिक कार्यक्रम में 20 हजार से ज्यादा लोगों के बीच अपना संबोधन दिया। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया और मोदी-मोदी के नारों से भी पूरा समारोह स्थल गूंज उठा। पीएम मोदी ने नमस्ते ऑस्टेलिया कहते हुए अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने पीएम अल्बनिस, पूर्व प्रधानमंत्री स्काट मॉरिशन और अन्य मंत्रियों व प्रवासी भारतीयों को उपस्थिति होने पर नमस्कार कहा। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 2014 में आया था तो आपसे एक वादा किया था। वादा ये था कि आपको फिर भारत के किसी प्रधानमंत्री का 28 साल तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लिजिए मैं फिर हाजिर हूं। मैं अकेला नहीं आया हूं। प्रधानमंत्री अल्बनिस भी मेरे साथ आए हैं। उन्होंने अपने बहुत व्यस्थ कार्यक्रम में से हमारे लिए समय निकाला है। ये हम भारतीयों के प्रति स्नेह को दर्शाता है। ये दिखाता है कि ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति कितना प्रेम है।

पीएम मोदी ने कहा कि इसी वर्ष मुझे अहमदाबाद में स्वागत करने का मौका मिला था। आज उन्होंने लिटिल इंडिया के फाउंडेशन को अनबिल करने में मेरा साथ दिया है। इसके लिए मेरे दोस्त अल्बनिस का धन्यवाद। मुझे खुशी है कि न्यू साउथ वेल्स में प्रवासी भारतीय समुदाय से कई लोग सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। अपनी पहचान बना रहे हैं। डिप्टी प्रीमियर, ट्रेजर्र डेनियल मुखी बड़ा योगदान दे रहे हैं। कल ही पैरा माटा के समीर पांडेय लॉर्ड मेयर चुने गए हैं। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं और बधाई देता हूं। कोरोना महामारी में जिस देश ने दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया वो भारत है, आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था है, आज भारत दुनिया में नंबर 1 स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता है…….अब जो देश अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है वो भारत है।

ऑस्टेलिया सरकार ने हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया

हैरिस पार्क की सड़कें इन दिनों अलग ही उत्साह से जीवंत हैं और नारंगी, सफेद और हरे रंग से सजी नजर आई रही हैं। पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने के बाद ऑस्टेलिया सरकार ने हैरिस पार्क का नाम बदलकर लिटिल इंडिया कर दिया है। 2021 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 600,000 से अधिक भारवंशीहैं। इसमें हैरिस पार्क के 45 प्रतिशत निवासी शामिल हैं।

 प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं : प्रधानमंत्री अल्बनीस 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के तहत कल सिडनी पहुंचे। प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी दूसरी आस्ट्रेलिया यात्रा है। उनके सिडनी पहुंचने पर भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फारेल और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सिडनी पहुंचने पर पीएम मोदी ने स्थानीय मीडिया से कहा कि वह द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं क्योंकि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का प्रभाव बढ़ रहा है। मोदी के आगमन से पहले प्रधानमंत्री अल्बनीस ने एक बयान में कहा कि इस साल की शुरुआत में भारत में बेहद गर्मजोशी से स्वागत करने के बाद, मैं ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा के लिए प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।