पाकिस्तान। सिंध प्रांत में एक बड़ा रेल हादसा हो गया। रविवार को हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गई। घटना में 30 यात्रियों की मौत हुई है वहीं 100 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है।
बताया जा रहा है कि हजारा एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी। ट्रेन नवाबशाह जिले में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गई। हादसे में 30 यात्रियों की मौत हुई है वहीं 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
संघीय रेल मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने मीडिया को बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि अस्पताल में भर्ती कराए गए कुछ घायलों की हालत गंभीर है। लगभग 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। ट्रेन में 1 हजार से अधिक यात्री सवार थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ट्रेन तय रफ्तार से जा रही थी। सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है। पाकिस्तानी सेना बचाव कार्य में लगी रही। घायल लोगों के रेस्क्यू के लिए आर्मी एविएशन के हेलीकॉप्टर भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।