अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कुछ ही समय बाद जनता अपना राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालेगी। यह मुकाबला डेमोक्रेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचार के अंतिम क्षण तक पूरी ताकत झोंक दी।
मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन ट्रंप ने मिशिगन में अपनी अंतिम रैली की। इस रैली में ट्रंप करीब दो घंटों तक मंच से बिना रुके बोलते रहे। संबोधन के बाद ट्रंप स्टेज से उतरकर आम लोगों के बीच भी गए। ट्रंप ने इस दौरान लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और भीड़ के सामने डांस मूव्स भी किए।
At his final rally — which ended after 2 AM in Michigan — President Donald J. Trump ends the night with his famous dance:
🇺🇸🇺🇸🇺🇸 pic.twitter.com/8thBMB5zVc
— Conservative War Machine (@WarMachineRR) November 5, 2024
रैली में ट्रंप ने अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपतियों में शुमार अब्राहम लिंकन से खुद की तुलना कर डाली। मिशिगन में अपनी अंतिम रैली ट्रंप ने चीन के मुद्दे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने रैली कहा कि मान लीजिए कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग युद्ध या ताइवान को लेकर अमेरिका से बात करना चाहते हैं। वह किसे फोन करेंगे? अमेरिका में यह थोड़ी समस्या है। यहां कोई है ही नहीं, जिसे कॉल किया जाए। ऐसे में हो सकता है कि वो (चीन) मुझे कॉल करें।
पहले भी ट्रंप ने दिखाए हैं डांस मूव्स- यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने अपने डांस मूव्स दिखाए हैं इससे पहले इसी साल अक्टूबर में पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की एक चुनावी रैली थी। चुनावी रैली देखते ही देखते संगीत समारोह में बदल गई थी। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने भीड़ के सामने डांस मूव्स किए थे। इसी साल अगस्त में ‘मॉम्स फॉर लिबर्टी’ प्रोग्राम में भी उन्होंने डांस किया था। यह प्रोग्राम वाशिंगटन डीसी में हुआ था। साल 2020 में भी ओरलैंडों के सैंडफोर्ड में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप मंच पर डांस करते हुए नजर आए थे। इस दौरान उनके साथ समर्थकों ने भी ठुमके लगाए थे।