Home » UAE : जानें अहलान मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय से क्या बोले PM Modi
दुनिया

UAE : जानें अहलान मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय से क्या बोले PM Modi

अबू धाबी। यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने अहलान मोदी के नारे के साथ उनका स्वागत किया। अहलान अरबी भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ हेलो या स्वागत होता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने भारत और यूएई के बीच संबंधों की जमकर तारीफ की। उन्होंने भारत यूएई संबंध जिंदाबाद के नारे भी लगवाए। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल हुए भारतीय समुदाय का भी आभार जताया।

उन्होंने कहा कि आज की यादें जीवन भर मेरे साथ भी रहने वाली हैं। मैं आपके लिए भारत की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं। इस कार्यक्रम का आयोजन अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं अपने परिवारजनों से मिलने के लिए UAE आया हूं। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का आभार भी जताया।

पीएम मोदी ने 2015 की अपनी यूएई यात्रा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि तब मुझे केंद्र सरकार में आए ज्यादा समय नहीं हुआ था। डिप्लोमेसी की दुनिया भी मेरे लिए नई थी। तब एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए तब के क्राउन प्रिंस और आज के राष्ट्रपति अपने पांच भाईयों के साथ आए थे। वो गर्मजोशी उनकी आंखों में वो चमक मैं कभी नहीं भूल सकता। उस पहली मुलाकात में मुझे ऐसा लगा कि मैं किसी करीबी के घर आया हूं। वो भी एक परिवार की तरह मेरा सत्कार कर रहे थे। लेकिन, वो सत्कार सिर्फ मेरा नहीं था, वो स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का था। वो सत्कार UAE में रहने वाले प्रत्येक भारतीय का था।

पीएम मोदी ने कहा, साथियों… यूएई ने मुझे अपने सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया है। यह सभी भारतीयों का सम्मान है। मैं जब भी अपने भाई शेख मोहम्मद बिन जायद से मिलता हूं तो वो आप सबकी बहुत प्रशंशा करते हैं। वह यूएई के विकास में आपकी भूमिका की प्रशंशा करते हैं। इस जायद स्टेडियम में भी आपके पसीने की महक आ रही है। उन्होंने अपने दिल में भारतीयों को जगह दी है। समय के साथ यह रिश्ता दिनोंदिन और मजबूत होता जा रहा है। इसमें भी शेख मोहम्मद बिन जायद की भूमिका है।