गाजा पट्टी। इस्राइल में बीते सात अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास के आतंकी हमलों के बाद, गाजा पट्टी में इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) का जवाबी हमला जारी है। ढाई महीने से अधिक समय से जारी युद्ध के बीच WHO ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि गाजा की जनसंख्या ‘गंभीर संकट’ में है। डब्ल्यूएचओ ने कहा, गाजा पट्टी के 36 अस्पतालों में से केवल 15 ही काम कर रहे हैं। अस्पतालों में मेडिकल सप्लाई की किल्लत भी चिंताजनक है।
डब्ल्यूएचओ की टीमों ने मंगलवार को दो अस्पतालों – उत्तर में अल-शिफा और दक्षिण में अल-अमल फलस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी का दौरा किया। इसका मकसद मेडिकल सप्लाई और जमीनी हालात का आकलन था। WHO के मुताबिक, अल-शिफ़ा में कथित तौर पर 50,000 लोगों ने शरण ली है। 14,000 लोग अल-अमल में हैं। फिलहाल नागरिकों को हिंसा से बचाने और अस्पतालों की बुनियादी सुविधाओं को दोबारा बहाल करने की तत्काल जरूरत है।