Home » इंडोनेशिया में एक दिन के विश्‍व के सबसे बड़े चुनाव के लिए हुआ मतदान
दुनिया

इंडोनेशिया में एक दिन के विश्‍व के सबसे बड़े चुनाव के लिए हुआ मतदान

इंडोनेशिया (Indonesia) में एक दिन के विश्‍व के सबसे बड़े चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। राष्‍ट्रपति, उप-राष्‍ट्रपति और संसद के चुनाव के लिए वोट डाले गए हैं। इस बीच अनाधिकृत आंकडों के अनुसार रक्षा मंत्री प्रबोवो सुबियांतो के राष्‍ट्रपति चुने जाने की संभावना है।

स्‍वतंत्र चुनाव विश्‍लेषक लितबांग कोमपास ने बताया कि देशभर के नमूना मतदान केन्‍द्रों से लगभग पचास प्रतिशत मतों की गणना के आधार पर सुबियांतो लगभग साठ प्रतिशत वोटो के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। सुबियांतो के प्रतिद्वंदी अनीस बस्‍वेदन को 23 प्रतिशत और गंजर प्रनोवो को 17.3 प्रतिशत बोट मिले। दो अन्‍य विश्‍लेषकों ने भी इसी तरह के परिणाम दिखाएं हैं।

प्राइवेट चुनाव विश्‍लेषक देशभर के नमूना मतदान केन्‍द्रों में वोटों की गिनती करते है। इस तरह की गिनती को क्विक काउंटस कहा जाता है। पिछले चुनावों में इस तरह की गिनती सही पाई गई थी। आधिकारिक मतगणना में अभी कई दिन लग सकते हैं।

इंडोनेशिया विश्‍व का तीसरा सबसे बड़ा लोकतंत्र है। जहां लगभग बीस करोड़ पचास लाख मतदाता हैं।

Search

Archives