Home » ईरान में शोक की लहर : इब्राहिम रईसी के जनाजे में शामिल होने सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
दुनिया

ईरान में शोक की लहर : इब्राहिम रईसी के जनाजे में शामिल होने सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के अचानक निधन होने से पूरी दुनिया सदमे में है। वहीं ईरान में शोक की लहर है। मंगलवार को जनाजे में शामिल होने सड़कों पर जनसैलाब दिखाई दिए।

नम आंखों के साथ ईरानी झंडे और दिवंगत राष्ट्रपति की फोटो लहराते हुए लोग उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज के केंद्रीय चौक से रवाना हुए।

बता दें, ईरान के राष्ट्रपति रईसी रविवार को पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे, तभी अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी। आज भारत में राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है।

0 ईरान में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक 
ईरान के राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दोल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती समेत नौ लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। ईरान में पांच दिन का राष्ट्रीय शोक है।