Home » ऑनलाइन ठगी करने वाले 13 युवतियों समेत 20 लोग गिरफ्तार
जयपुर राजस्थान

ऑनलाइन ठगी करने वाले 13 युवतियों समेत 20 लोग गिरफ्तार

जयपुर. जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने ठगी करने वाले 13 युवतियां और 7 युवकों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 48 कम्प्युटर, सीपीयू, की-बोर्ड व मोबाइल फोन सिम कार्ड, विजा कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, बार कोड, लैपटॉप जब्त किए गए है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से अन्य जानकारियां जुटा रही है। बताया जा रहा है कि ऑन लाइन ठगी करने वाले देश के सबसे बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होना पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि साइबर ठगी के अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इसी को लेकर एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन और एसीपी मानसरोवर अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी डॉ. गौतम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने संकलित सूचनाओं के आधार पर साइबर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा किया। पुलिस ने मुहाना थाना इलाके में ग्राम बालावाला में ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं का प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल कान सिंह का विशेष योगदान रहा।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी विक्रम चौधरी, जयप्रकाश बुनकर, दीपक शर्मा, राधेश्याम वर्मा, गुड्डू सिंह, पवन बैरवा, आरती पटेल, भारती पटेल, आशा, सोनिया, किरण, प्रिया, रेखा, सिया, रिया, भूमिका, सविता, सुष्मिता, प्रिया और जीतू सिंह को गिरफ्तार किया है।