0 6 लाख से अधिक की प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बरामद
बाड़मेर। सीबीएन (केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो दिल्ली) की चार टीमों ने कार्रवाई करते हुए 6 लाख से अधिक की प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बरामद की है, वहीं चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, सीबीएन की टीम को पिछले कुछ समय से नशीली दवाईयों के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाकर दबिश दी गई। कार्रवाई में चार अलग-अलग टीमों ने बाड़मेर और सांचौर के गोदामों व दुकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में नशीली दवाईयां जब्त की।
नारकोटिक्स अधिकारी एसपी शर्मा के मुताबिक सूचना पर हमारी चार टीमों ने बाड़मेर व सांचौर में ऑपरेशन किया था। अब तक दो बाड़मेर से दो सांचौर से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रतिबंधित नशीली दवाईयों को भारी मात्रा में जब्त किया है। यह नशीली दवाईयां बाहर से आती है। इसके तह तक पहुंचने की कोशिश जारी रहेगी। टीम ने बाड़मेर शहर गोदाम से 40 कार्टून और सांचौर से गोदाम व मेडिकल दुकानों से 11 कार्टून नशीली दवाईयां जब्त की है। सीबीएन टीम ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल दाखिल करा दिया गया है।
