Home » लोहे के पाईप से युवक के सिर पर हमला, मौत
जयपुर

लोहे के पाईप से युवक के सिर पर हमला, मौत

जयपुर। पुरानी रंजिश को लेकर तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार शहर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम नाहरपुरा निवासी विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोमवार को वह अपने पुत्र सुरेश के साथ रुपए निकलवाने के लिए बैंक गए। इस दौरान पुत्र सुरेश बाहर चाय की दुकान पर बैठा था। चिल्लाने की आवाज सुनकर वह बाहर आया। उन्होंने देखा कि गणेशपुरा निवासी लेखराज पुत्र भगवानसिंह, तरुण उर्फ संजू पुत्र मदनसिंह एवं भरतसिंह पुत्र भगवानसिंह सुरेश के साथ मारपीट कर रहे थे। इस दौरान सुरेश नीचे गिरा और लेखराज ने लोहे के पाइप से सिर में चोट मारी। इससे सुरेश लहूलुहान और बेहोश हो गया। इसके बाद तीनों युवक मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग गए। बेटे सुरेश को लेकर अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे जहां से अजमेर रेफर कर दिया। अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार के दौरान सुरेश की मृत्यु हो गई। विजयसिंह ने शिकायत में कहा कि राजस्थान के ब्यावर में करीब एक माह पहले जवाजा मेले में सुरेश का आरोपियों से झगडा हुआ था। इसको लेकर आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से सुरेश के साथ मारपीट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपियों की पकड़ने टीम गठित की गई है।

Search

Archives