जयपुर। आरपीएससी पेपर लीक मामले में वांटेड उप प्रधानाचार्य अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीना को पकड़ाने वाले को एक लाख रूपए ईनाम देने की घोषणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने की है। इसी मामले में फरार चल रहे सुरेश ढाका पर पहले ही एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया जा चुका है।
वांटेड भूपेन्द्र सारण के गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ में उसने आबू रोड पर शिक्षक शेर सिंह मीना से पेपर लेना बताया था। तभी से उदयपुर पुलिस आरोपी शेर सिंह मीना को तलाश कर रही है। जयपुर के चौमूं स्थित दोला का बास निवासी शेर सिंह मीना के पकड़े जाने के बाद पेपर लीक मामले में और तथ्य सामने आएंगे।
आरोपी शेर सिंह पेपर लीक करने के दौरान आबू रोड स्थित भावरी स्वरूपगंज स्थित सरकारी स्कूल में उप प्रधानाचार्य था। पेपर लीक मामले के बाद आरोपी को निलम्बित कर दिया गया। इससे पहले उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने शेर सिंह मीना पर 5 हजार रुपए का इनाम रखा था। उदयपुर पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है।
