Home » बेरोजगारों के लिए खुशखबर, राज्य सरकार ने इतने पदों के लिए नई भर्ती को दी मंजूरी
जयपुर रोजगार

बेरोजगारों के लिए खुशखबर, राज्य सरकार ने इतने पदों के लिए नई भर्ती को दी मंजूरी

जयपुर। राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2023 के लिए 430 पदों के लिए नई भर्ती को राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इनमें गैर टीएसपी क्षेत्रों में 385 पदों और टीएसपी क्षेत्रों में 45 पदों के लिए राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक की नई भर्ती को मंजूरी दी गई है। इस वैकेंसी के लिए अब जल्द ही आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजा जाएगा, जिसके बाद बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राजस्थान कृषि पर्यवेक्षक भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को भी सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। ।