Home » पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल, जानें कब से होगा आयोजन और क्या होगा खास
जयपुर

पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल, जानें कब से होगा आयोजन और क्या होगा खास

जयपुर। अजमेर जिले के पुष्कर में इंटरनेशनल होली फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 4 से 7 मार्च तक होगा। कार्यक्रम की शुरूआत चार मार्च को सरोवर पर महाआरती के साथ किया जाएगा, वहीं समापन 7 मार्च हो होगा। आयोजन के दौरान ख्यातनाम कलाकार भी पहुंचेंगे।
महोत्सव की तैयारियों को लेकर पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने रविवार को जिला कलेक्टोरेट कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव के अंतर्गत 4 मार्च को महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, वहीं 5 मार्च को कैमल व हॉर्स शो, नगाड़ा वादन, बॉलीवुड कलाकारों द्वारा धार्मिक भजन संध्या और 6 मार्च को चंग, कच्ची घोड़ी, गैर नृत्य का वृहद रूप से मंचन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समापन के दिन 7 मार्च को गुलाब और गुलाल की होली और बॉलीवुड नाइट का आयोजन भी किया जाएगा। श्री राठौड़ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पुष्कर होली महोत्सव में शुभारंभ अवसर पर हरिहरन और अनुराधा पौडवाल को आमंत्रित करने पर चर्चा हो रही है। श्रीराम भारतीय कला केंद्र नई दिल्ली और अमित त्रिवेदी भजन की गंगा बहाएंगे। बैठक में जिला कलेक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिसोदिया आदि अधिकारी मौजूद थे।

Search

Archives