Home » कार की सीटों के नीचे दबाकर ले जा रहे थे 3 करोड़ से अधिक की हवाला नकदी, गिनने में लगे चार घंटे
Durg IAS
जयपुर

कार की सीटों के नीचे दबाकर ले जा रहे थे 3 करोड़ से अधिक की हवाला नकदी, गिनने में लगे चार घंटे

जयपुर आबूरोड.पाली. रीको पुलिस ने मावल बॉर्डर पर एक कार में सीटों के नीचे 3 करोड़ से अधिक की नकदी अवैध रूप से गुजरात ले जाते दो जनों को पकड़ा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद जब्त की गई रकम हवाले की बताई जा रही है। पुलिस को जब्त की रकम गिनने में चार घंटे से अधिक का समय लग गया।रीको पुलिस के अनुसार मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। इस दौरान आबूरोड की तरफ से आ रही एक पंजाब पासिंग की कार को रूकवाकर जांच की। इस दौरान कार की सीट के नीचे बने बॉक्स में बड़ी मात्रा में नोटों की गड्डियां मिली। जिस पर पुलिस ने 3 करोड़ 95 हजार की नकदी व वाहन जब्त कर कार सवार गुजरात के पाटन निवासी जिग्नेश दवे पुत्र वासुदेवभाई दवे व पाटन के मुजपुर निवासी कौशिक दवे पुत्र रमेशभाई दवे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। प्रारम्भिक पूछताछ में रकम हवाले की होने व उदयपुर से अहमदाबाद ले जाना बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं कार सवार दोनों आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

Search

Archives