Home » जयपुर अग्निकांड : गैस टैंकर विस्फोट में कैसे बच गया ड्राइवर? अब SIT करेगी पूछताछ
जयपुर

जयपुर अग्निकांड : गैस टैंकर विस्फोट में कैसे बच गया ड्राइवर? अब SIT करेगी पूछताछ

जयपुर में हुए गैस टैंकर विस्फोट में ड्राइवर ठीक है और उसने घटना के बाद भागकर अपनी जान बचाई। अब SIT उनसे पूछताछ करेगी।पुलिस ने ड्राइवर की पहचान मथुरा निवासी जयवीर  (40 वर्ष) के रूप में की है। उन्होंने उनसे संपर्क कर पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया है।

पुलिस अधिकारी मनीष कुमार के अनुसार टक्कर के बाद जयवीर टैंकर से कूद गया और जयपुर की ओर भागने लगा। पुलिस अधिकारी ने इस मामले में आगे बताया कि टैंकर ड्राइवर ने दुर्घटना के बाद टैंकर के मालिक को फोन किया और दुर्घटना की जानकारी दी। पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) इस मामले की जांच कर रही है और जयवीर से पूछताछ करेगी।

मिली जानकारी के अनुसार जयवीर ने हादसे के तुरंत बाद दिल्ली स्थित टैंकर मालिक अनिल पंवार को फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर दिया। पुलिस को उम्मीद है कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद और जानकारी मिलेगी।

सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी टैंकर ने जयपुर-अजमेर हाईवे पर यू-टर्न लिया। अधिकारियों के अनुसार, यह यू-टर्न राजमार्ग के पास निर्माण गतिविधि के बीच यातायात को आसान बनाने के लिए एक अस्थायी व्यवस्था के रूप में खुला था। जब टैंकर यू-टर्न ले रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहा चादर से लदा एक ट्रक टैंकर से टकरा गया। टक्कर से टैंकर के नोजल और सेफ्टी वाल्व टूट गए और गैस का रिसाव होने लगा। इसके तुरंत बाद एक जोरदार धमाका हुआ। आग की चपेट में आए वाहनों के यात्रियों को भागने का समय नहीं मिला। जयपुर ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।