Home » बिना नियम भाषा दक्षता के दिए बोनस अंक, विवादों में संशोधित परिणाम
जयपुर

बिना नियम भाषा दक्षता के दिए बोनस अंक, विवादों में संशोधित परिणाम

जयपुर-हाल में आईएचएम जयपुर की ओर से पर्यटक गाइड भर्ती के लिए जारी किए गए संशोघित परिणाम में भाषा दक्षता के आधार पर बोनस अंक देने में मनमानी की शिकायतें सामने आ रही हैं। यह बोनस अंक किन्हीं को तो दिए गए और किन्हीं को इनसे वंचित कर दिया। इससे कई आशार्थी चयनित होने से वंचित रह गए। इतना ही नहीं, भर्ती की विज्ञप्ति में जो शर्त व नियम उल्लेखित नहीं थे, उनको बाद में लागू कर देने को लेकर परिणाम की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पिछले बजट में प्रदेश में स्थानीय स्तर पर एक हजार पर्यटक गाइडों तथा प्रदेश स्तर पर 5 हजार गाइडों की भर्ती करने की घोषणा की थी। इस पर पर्यटन विभाग ने आवेदन मांगे और गत वर्ष अप्रेल में जिला और राज्य स्तर पर पर्यटक गाइड की लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर आईएचएम जयपुर ने संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया है।

Search

Archives