Home » पपीते के जूस में जहर मिलाकर पी गया पूरा परिवार, तीन की मौत, आर्थिक तंगी से था परेशान
जयपुर राजस्थान

पपीते के जूस में जहर मिलाकर पी गया पूरा परिवार, तीन की मौत, आर्थिक तंगी से था परेशान

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक परिवार ने पपीते के जूस में जहर मिलाकर पी लिया, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें परिवार के मुखिया किडनी की समस्या से पीड़िता था और उसकी दोनों किडनी खराब हो गई थी। इस वजह से परिवार बेहद परेशान था। अस्पताल में डॉक्टर ने तीनों की मौत की पुष्टि की।

करधनी पुलिस थाना अधिकारी उदयसिंह ने बताया कि क्षेत्र के बालाजी विहार निवासी नवीन सैन (41), उसकी पत्नी सीमा सैन (39) और बेटे मयंक (14) ने पपीता के जूस में जहर मिलाकर पी लिया था। देर रात बड़ा बेटा अनुराग नौकरी से घर पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो परिवार के तीनों सदस्य बेहोशी की हालात में पड़े थे। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नवीन की दोनों किड़नी खराब थी। बीमारी और मकान बनाने को लेकर लिया गया कर्ज नहीं चुकाने के कारण परिवार काफी परेशान था। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। इस कारण उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए हैं। पुलिस को मौके से जहर के खाली पाउच और एक गिलास में जूस मिला है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि नवीन ने जूस में जहर मिलाकर खुद पीने के बाद पत्नी-बेटे को भी पिला दिया।