Home » एक-एक कर युवक निगल गया 56 ब्लेड, फिर शुरू हुई खून की उल्टी, दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल
जयपुर

एक-एक कर युवक निगल गया 56 ब्लेड, फिर शुरू हुई खून की उल्टी, दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल

जालोर। एक सिरफिरे युवक ने एक-एक कर 56 ब्लेड निगल गया। इसके कुछ देर बाद ही खून की उल्टियां शुरू हो गई। बेचैनी बढ़ने पर युवक ने दोस्तों को फोन कर बुलाया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना राजस्थान के जालोर की है।
जानकारी के मुताबिक दाता निवासी यशपाल सिंह 26 वर्ष जालौर जिले के सांचौर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव के यहां एसएम राव डेवलपर्स में अकाउंटेंट है। बालाजी नगर में कमरा लेकर चार दोस्तों के साथ रहता है। रविवार को सभी दोस्त काम पर ऑफिस चले गए थे लेकिन यशपाल नहीं गया था, वह कमरे में अकेला था। इसी दौरान युवक यशपाल ने 56 ब्लेड को एक-एक कर कागज कवर के साथ ही निगम लिया। कुछ देर बाद उल्टियां शुरू हो गई और बेचैनी बढ़ने लगी। युवक ने किसी तरह फोन कर दोस्तों को इसकी जानकारी दी। तबीयत बिगड़ने की बात को सुनकर दोस्त कमरे में आए और मनमोहन अस्पताल लेकर गए। स्थिति गंभीर होने पर उसे मेडिप्लस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां पहले डा. नरसी राम देवासी ने यशपाल का एक्स-रे किया और फिर सोनोग्राफी कराया। युवक के पेट में ब्लेड की बड़ी मात्रा नजर आई। इससे डॉक्टरों के होश उड़ गए। कंफर्म रिपोर्ट के लिए एंडोस्कोपी भी की गई। इसके बाद पेट से ब्लेड बाहर निकालने के लिए इमरजेंसी ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान एक-एक कर 56 ब्लेड निकाले गए।
डॉ. नरसी राम देवासी ने युवक को एंग्जाइटी या डिप्रेशन होने की संभावना जताई जिसके कारण उसने ब्लेड के पूरे तीन पॉकेट खा लेने की बात कही। उन्होंने बताया कि उसने ब्लेड को कवर के साथ दो हिस्सों में बांटकर खाया था जिसके कारण ब्लेड अंदर चली गई। अगर ऐसे ही निगलने की कोशिश करता तो ब्लेड अंदर नहीं जाती और गले में ही अटक जाती। उन्होंने यह भी बताया कि ब्लेड के अंदर जाने के बाद कवर डिजॉल्व हो गया और पेट के अंदर कट लगने से ब्लड निकलने लगा, खून की उल्टियां होने लगी। ईलाज के दौरान ब्लेड को बाहर निकाल दिया गया है और पेट में बने घावों का भी इलाज किया गया है। युवक के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी परिजनों को दे दी गई है, लेकिन उसने ब्लेड किस वजह से खाया यह बात अभी तक पता नहीं चल सका है। परिजनों का कहना है कि परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है, किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है फिर इसने ब्लेड क्यों खाया यह समझ से परे है।

Search

Archives