Home » प्रेमिका ने जब कही ये बात तो बौखलाए प्रेमी ने कर दी हत्या, हाथ पैर तोड़ा फिर कंबल में लपेटकर बांध में फेंका
जयपुर

प्रेमिका ने जब कही ये बात तो बौखलाए प्रेमी ने कर दी हत्या, हाथ पैर तोड़ा फिर कंबल में लपेटकर बांध में फेंका

जयपुर। युवक द्वारा किशोरी का गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल युवक और किशोरी प्रेमी-प्रेमिका थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्रांतर्गत पीलवा रोड चंदवाजी निवासी कमल धोबी व किशोरी आपस में प्रेम करते थे। कमल 17 जनवरी को भैंरू सर्कल से 16 वर्षीय किशोरी को द्वारकापुरी स्थित कमरे में ले गया। यहां जब किशोरी ने अपनी शादी कहीं और तय होने की बात बताई तो गुस्साए प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पहले तो उसने मुंह दबाकर मारने की कोशिश की और जब इतने में बात नहीं बनी तो किशोरी के दुपट्टे से उसका गला दबा दिया। मौत के बाद युवक ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए बड़े भाई का सहारा लिया। पहले तो लाठी से पीट-पीटकर किशोरी के दोनों हाथ-पांव तोड़ दिए फिर एक कम्बल में लपेटकर बाइक से ले जाकर बांध में फेंक दिए। इधर किशोरी के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। दो दिन बाद शव बांध में देखे जाने की सूचना मिली। जांच में शव किशोरी का होना पाया। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की और हत्यारे कमल धोबी को गिरफ्तार किया वहीं लाश को ठिकाने लगाने में शामिल बड़े भाई रवि धोबी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives