Home » नष्ट किया गया 10 हजार 753 लीटर शराब
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

नष्ट किया गया 10 हजार 753 लीटर शराब

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के रोगदा गांव में देशी शराब पीने के बाद 3 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में जहां विपक्ष के नेता राज्य सरकार को शराबबंदी और कालाबाजारी के मुद्दे पर घेर रही है, वहीं अब पुलिस विभाग की ओर से जप्त किए गए शराब को नष्ट किया जा रहा है।जिले के थानों में आबकारी एक्ट के तहत जब्त शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। शराब नष्टीकरण के लिए कलेक्टर ने टीम का गठन किया है। रक्षित केंद्र जांजगीर में पिछले पांच साल में आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) में जप्त शराब को नष्ट किया गया। इस दौरान एएसपी, एएसडीएम और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, जिला जांजगीर चांपा के कुल 35 प्रकरणों में 10 हजार 753.02 लीटर शराब को नष्ट किया गया। थाना जांजगीर के 1 प्रकरण में 3456 लीटर, थाना सारागांव के 1 प्रकरण में 6842.88 लीटर, थाना पामगढ़ के 9 प्रकरण में 182 लीटर एवं थाना चांपा के 24 प्रकरण में 272.140 लीटर कुल 10753.02 लीटर शराब को नष्ट किया गया।