Home » रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगों से 36 लाख की ठगी, थाने में की गई शिकायत, तीन गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगों से 36 लाख की ठगी, थाने में की गई शिकायत, तीन गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगों से 36 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रमेश कुमार मन्नेवार 38 वर्ष निवासी बालपुर ने थाना चांपा में विगत 25 अगस्त 23 को शिकायत की थी कि आरोपी विधान बैरागी, पुरूषोत्तम पटैल, भजन पटेल, वर्षा रानी शर्मा व उसके एक अन्य साथी ने रमेश कुमार और रूपेश को रेलवे में नौकरी का झांसा दिया। इस दौरान रूपेश से 22 लाख और अजीत कुमार साहू से 14 लाख रूपए ले लिए, लेकिन आज तक नौकरी नहीं मिली। रकम वापस मांगने पर टालमटोल करने लगे। शिकायत के बाद आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौेरान आरोपी विधान बैरागी, पुरूषोत्तम पटेल, भजन पटेल, वर्षा रानी शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक भागवत डहरिया, सउनि रामप्रसाद बघेल एवं थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।