जांजगीर चांपा। ग्राम लोहर्षी में आदर्श यात्री बस सड़क किनारे पलट गई। यह बस बरमकेला से बिलासपुर के लिए निकली थी, जिसमें 40 से 45 यात्री सवार थे। हादसे में 34 यात्रियों को चोट आई है जबकि 7 घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार आदर्श यात्री बस बरमकेला से बिलासपुर जाने के निकली थी, इस दौरान वह शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम लोहार्षी हाई स्कूल के पास बाइक सवार को बचाने के दौरान बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क के किनारे पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और चीखपुकार मच गई।
वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। 7 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं घायलों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।