जांजगीर चांपा। अकलतरा- बलौदा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ओमनी वैन और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक से दोनों युवक सड़क में गिर पड़े, जिसमें एक युवक नन्द कुमार 45 वर्ष की मौत हुई है, वहीं दूसरा युवक शिवकुमार भारद्वाज 35 वर्ष की हालत गंभीर है उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। मारुति वैन चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं वाहन को जब्त किया गया है, घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक में नन्द कुमार गौरहा निवासी भैंसों और शिवकुमार भारद्वाज निवासी धुर्वा कारी पचपेड़ी सवार होकर बलौदा से काम खत्म कर अकलतरा की और आ रहे थे।वहीं मारुति वैन अकलतरा से खटोला की ओर जा रही थी। इस मुख्य मार्ग के मानकदाई मंदिर के पास पहुंचे थे तभी दोनों में आमने – सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।