जांजगीर चांपा। पुटपूरा NH 49 में तेज रफ्तार कार और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। ठोकर से बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं वही कार भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
दरअसल बाराद्वार का रहने वाल विनोद केंवट (30) और सकरेली गांव का ईश्वर नारंग (20), हलवाई का काम करते हैं। अपने 4 अन्य साथियों के साथ बिलासपुर बाइक में सवार हलवाई के काम से जा रहे थे। इस दौरान वे पुटपुरा गांव में NH-49 पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इससे दोनों बाइक से उछल कर दूर जा गिरे वहीं बाइक के परखच्चे उड़े।