Home » युवक की चाकू मारकर हत्या : दो नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, दो आदतन अपराधी
जांजगीर-चांपा

युवक की चाकू मारकर हत्या : दो नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार, दो आदतन अपराधी

जांजगीर-चांपा। बरात में आए युवक की चाकू मारकर हत्या मामले में आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों में दो आदतन अपराधी भी शामिल हैं। आरोपियों की उम्र अधिकतम 22 साल है।

चांपा नगर के गोविंदा गांव से बरात चांपा के वार्ड नंबर-2 में गई थी। बरात के दौरान स्थानीय युवक और बारातियों के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। स्थानीय युवकों ने बरातियों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में बराती युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर बराती और स्थानीय लोग थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि घटना के बाद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी और वार्ड वासियों ने नशाखोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने चाकूबाज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें श्रवण यादव, दिगंबर बरेठ, मनोज मांझी, सागर यादव, चंद्रकांत पटेल और चंद्रप्रकाश यादव शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को  न्यायलय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Search

Archives