Home » महिला से छेड़छाड़ : फरार आरोपी छह माह बाद गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा

महिला से छेड़छाड़ : फरार आरोपी छह माह बाद गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने छह माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। बलौदा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।

दरअसल महिला ने 31 मई को थाना बलौदा में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात्रि में करीब 10 बजे वह किसी काम से बाड़ी की तरफ निकली थी। उसी समय आरोपी सरोज कुमार राठौर सूनेपन का फायदा उठाकर बाड़ी में आकर महिला का मुंह दबा दिया और छेड़छाड़ करने लगा। किसी को बताने व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता किसी तरह से उससे खुद को छुड़ाते हुए घर की ओर भागकर जान बचाई। महिला की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में धारा 354, 506 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर घेराबंदी करते हुए आरोपी सरोज कुमार राठौर निवासी पोंच थाना बलौदा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives